बातिल परस्तों के लिये सख्त अज़ाब है
कुरआन में अल्लाह तआला फ़र्माता है :
"जो लोग खुदा के दीन में झगड़ते हैं, जब के वह दीन लोगों में मक़बूल हो चुका है (लिहाजा) उन लोगों की बहस उन के रब के नजदीक बातिल है, उनपर खुदा का ग़ज़ब है और सख्त अजाब (नाज़िल होने वाला है)।"
Courtesy © Ummat-e-Nabi.com