बेहोशी से शिफ़ा पाना | हुजूर (ﷺ) का मुअजिजा
हज़रत जाबिर (र.अ) फ़र्माते हैं के -
"एक मर्तबा मैं सख्त बीमार हुआ, तो रसूलुल्लाह (ﷺ) और हजरत अबू बक्र सिद्दीक (र.अ) दोनों हज़रात मेरी इयादत को तशरीफ़ लाए, यहां पहुँच कर देखा के मैं बेहोश हूँ तो आप (ﷺ) ने पानी मंगवाया और उससे वुजू किया और फिर बाकी पानी मुझपर छिड़का, जिससे मुझे इफ़ाका हुआ और मैं अच्छा हो गया।"
📕 मुस्लिम: ४१४७, जाबिर बिन अब्दुल्लाह (र.अ)
Courtesy © Ummat-e-Nabi.com